Fire In Ayodhya: साजिश या हादसा? रामनगरी के त्रिवेणी सदन में कैसे लगी आग, जानिये पूरी कहानी

अयोध्या के त्रिवेणी सदन में मंगलवार को आग लगने से अफरातफरी मच गई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें आखिर कैसे लगी आग

Updated : 18 March 2025, 3:42 PM IST
google-preferred

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के रामपथ में स्थित बहुमंजिला त्रिवेणी सदन में मंगलवार को अचानक आग लग गई, जिससे वहां के निवासियों और पास-पड़ोस के लोगों में अफरातफरी मच गई।

त्रिवेणी सदन एक प्रमुख स्थान है, जिसमें डॉरमेट्री, दुकानें, रेस्टोरेंट और पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध हैं। आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग तुरंत इकट्ठा हो गए। 

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना कोतवाली नगर के अमानीगंज क्षेत्र की है। आग की लपटें इतनी तेज थी। आस पास के लोग इकट्ठा हो गए।

लोगों ने दमकल विभाग को इस घटना की सुचना दी। सुचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग 

शुरुआती जांच में पता चला है कि एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। 

घटना में अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। 

Published : 
  • 18 March 2025, 3:42 PM IST