Fire Broke Out in Delhi:दिल्ली के पश्चिम पुरी में आग लगने से बड़ा हादसा, जानिए कैसे हुआ हादसा

दिल्ली के पश्चिम पुरी इलाके में एक फ्लैट में भीषण आग लग गई जिससे बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 January 2025, 12:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम पुरी इलाके में एक फ्लैट में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

यह घटना रविवार रात पंजाबी बाग थाना क्षेत्र के पश्चिम पुरी में न्यू स्लम फ्लैट्स में हुई।

"दमकल विभाग को रात करीब 10:27 बजे (रविवार को) आग लगने की सूचना मिली और तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। ग्राउंड प्लस तीन मंजिला इमारत के दूसरे फ्लोर के फ्लैट में लगी आग को काबू में कर लिया गया।"

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘अग्निशमन विभाग को रात लगभग 10:27 बजे कॉल मिली जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। भूतल समेत तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल के फ्लैट में लगी आग पर काबू पा लिया गया।’’

डीएफएस प्रमुख ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों को फ्लैट में एक महिला का जला हुआ शव मिला। उन्होंने बताया कि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।

डीएफएस की टीम ने दो अन्य लोगों को झुलसी हुई हालत में बचा लिया और उन्हें तुरंत आचार्य भिक्षु अस्पताल ले जाया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Published : 
  • 13 January 2025, 12:11 PM IST