Fire In Delhi: शाहदरा के रामनगर में घर में लगी आग, अग्निशमन की पांच गाड़ियां मोके पर

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को एक घर में आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2024, 8:27 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को एक घर में आग लग गई। 

उन्होंने बताया कि इमारत के अंदर पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है और बचाव अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें: लकड़ी बाजार में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति का शव मिला, जानिए पूरी रिपोर्ट 

आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की कुल पांच गाड़ियों को तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें: कोयला खदान में लगी आग, छह मजदूरों की मौत, चार अन्य लोग घायल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ''हमें शाम पांच बजकर 22 मिनट पर रामनगर इलाके के एक घर में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तुरंत अग्निशमन की पांच गाड़ियों को तैनात किया गया। हमें पता चला कि इमारत में पांच लोग फंसे हुए हैं जिनके लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।''