Mumbai: लकड़ी बाजार में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति का शव मिला, जानिए पूरी रिपोर्ट
दक्षिण मुंबई में बृहस्पतिवार देर रात लकड़ियों के एक बाजार में भयावह आग लग गई और मौके पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: दक्षिण मुंबई में बृहस्पतिवार देर रात लकड़ियों के एक बाजार में भयावह आग लग गई और मौके पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड स्थित चोर बाजार में एक बड़े हिस्से में रखे लकड़ियों के भंडार में यह आग लगी।
यह भी पढ़ें: बागपत में प्रेमी युगल के शव मिलने से मची सनसनी, ऑनर किलिंग की आशंका
यह भी पढ़ें |
मुंबई: घाटकोपर में 13 दोपहिया में लगी आग, लाखों का नुकसान
अधिकारी के अनुसार, आग देर रात करीब दो बजे लगी और इसे बुझाने के लिए 20 दमकल वाहनों को लगाया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने पास स्थित एक मॉल को और एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत को खाली करा लिया। दमकल विभाग ने आग की इस घटना को ‘स्तर-4’ में रखा है।
यह भी पढ़ें: दंपति और नाबालिग बेटी के शव बरामद, आत्महत्या की आशंका
यह भी पढ़ें |
Mumbai: घाटकोपर की घनी बस्ती के बड़े गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हाहाकार
आग बुझाने के अभियान में अग्निशमन कर्मियों के साथ पुलिस, स्थानीय निगम वार्ड के अधिकारी, बेस्ट के कर्मी और एंबुलेंस आदि शामिल हैं।