दिल्ली के अनाज मंडी के बाद अब इस इलाके में लगी भीषण आग

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी इलाके के फर्नीचर मार्केट में एक गोदाम में मंगलवार को आग लग गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2019, 12:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी इलाके के फर्नीचर मार्केट में एक गोदाम में मंगलवार को आग लग गई।

यह भी पढ़ें: अनाज मंडी में आग- आरोपी 14 दिन की पुलिस हिरासत में

दिल्ली के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दमकल की कम से कम आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि घटना के समय गोदाम में कोई नहीं था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि 150 दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान चलाया और 63 लोगों को इमारत से बाहर निकाला। (भाषा)