शाहबाद डेरी हत्याकांड के आरोपी को अपराध स्थल पर ले जाया गया
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी क्षेत्र में उसी गली में अपराध के दृश्य को रूपांतरित किया, जहां 20 वर्षीय साहिल ने एक नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, पुलिस को हत्या के तीन दिन बाद भी अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू नहीं मिला है।