दिल्ली के भलस्वा में लड़की से बात करने को लेकर दो गुट भिड़े, दो की मौत, एक घायल

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भलस्वा इलाके में एक लड़की से बात करने को लेकर दो समूहों के बीच हुए झगड़े में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 October 2023, 12:31 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भलस्वा इलाके में एक लड़की से बात करने को लेकर दो समूहों के बीच हुए झगड़े में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि घटना 30 सितंबर की रात हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि झड़प की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी समता विहार के पास घटनास्थल पर पहुंचे और हिमांशु नामक व्यक्ति को खून से लथपथ पाया।

टीम को बताया गया कि दो लोगों को घायल अवस्था में बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में उन्हें पता चला कि घायलों में से एक आजाद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति वीरेंद्र का इलाज किया जा रहा है।

वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई आजाद और एक अन्य व्यक्ति हेमू एक लड़की से बात करते थे।

पुलिस ने कहा, “30 सितंबर को, दोनों के बीच तीखी बहस हुई और आजाद ने हेमू का मोबाइल फोन छीन लिया। बाद में हेमू और उसके भाई हिमांशु ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर आजाद पर चाकू से हमला कर दिया। हाथापाई के दौरान, हिमांशु और आजाद चाकू लगने से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। बीच बचाव कराते समय वीरेंद्र भी घायल हो गया।”

पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Published : 
  • 2 October 2023, 12:31 PM IST

Related News

No related posts found.