अनाज मंडी में आगः आरोपी 14 दिन की पुलिस हिरासत में
दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने मध्य दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी क्षेत्र में भीषण आग की चपेट में आयी फैक्ट्री के मालिक रेहान और प्रबंधक फुरकान को सोमवार को पूछताछ के लिए 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
नई दिल्ली: दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने मध्य दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी क्षेत्र में भीषण आग की चपेट में आयी फैक्ट्री के मालिक रेहान और प्रबंधक फुरकान को सोमवार को पूछताछ के लिए 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Jhansi: झांसी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार
Delhi fire incident: Factory owner Rehan and manager Furkan produced in Tees Hazari court. Delhi police seeks 14 day custody of both.
यह भी पढ़ें | बुलंदशहर: सिकंदराबाद में दवा फैक्टरी में लगी भीषण आग, पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली कराया
— ANI (@ANI) December 9, 2019
रविवार को हुए इस भीषण आग हादसे में 43 लोगों की दम घुटने या झुलसने से मौत हो गयी थी। कई घायलों का अभी उपचार चल रहा है। रेहान और फुरकान को पुलिस ने कल शाम गिरफ्तार किया था। दोनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संदर्भ में लापरवाही) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को आज तीस हजारी अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। (वार्ता)