

महराजगंज जनपद में दारू के नशे में एक शख्स ने रात में जो कुछ किया उसका अंजाम सुबह बहुत बुरा हुआ । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
महराजगंज: शराब के नशे में रात को गाली गलौज हुई और सुबह जमकर मारपीट। मामला शनिवार रात का है। गाली गलौज के बाद जब शराब का नशा उतरा तो रविवार सुबह दो पक्षों में भीषण मारपीट हुई है। मारपीट में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के बेलवा काजी विजयपुर निवासी सिंहासन पर आरोप है कि बीती रात शराब के नशे में वह गाली गलौज कर रहा था। इसके साथ ही वह जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक रात में तो किसी तरह मामला शांत हो गया। लेकिन रविवार सुबह जब नशा उतरा तो दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और लात-घूंसे चले, जिसमे कई लोग घायल हो गये है।
मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।