हिंदी
फतेहपुर के डलमऊ रोड पर तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद कार में आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के थाना हुसैनगंज के मिर्जापुर भिटारी इलाके में गुरुवार की शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि बाइक की आमने-सामने भिड़ंत इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद कार में आग लग गई और बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में आग लगने से अफरा-तफरी
हादसे के बाद कार में अचानक आग भड़क उठी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान डलमऊ रोड पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक सवार युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत
घटना के बाद स्थानीय लोग डरे हुए हैं और डलमऊ रोड पर तेज रफ्तार वाहनों से खतरे की शिकायत कर रहे हैं। पुलिस ने जाम हटाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।