

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिले समर्थन के लिए यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सोमवार को जनता का आभार व्यक्त किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिले समर्थन के लिए सोमवार को प्रेस कांफेंस कर जनता का आभार जताया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष शकीला बानो ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को जिस तरह से जीत मिली है उसके लिए देशवासियों को दिल से आभार व्यक्त करते हैं।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार तो बौखला गई है लेकिन जिस तरह से माहौल देखने को मिल रहा है उससे साफ है कि आने वाले दिनों में मोदी सरकार गिर जायेगी और फिर से चुनाव होगें।
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाहुल हक ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को सीट मिली है उससे साफ है कि यूपी में आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़कर इंडिया गठबंधन को जीत दिलाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि सीएसडीएस और लोकनीति के पोस्ट पोल सर्वे से यह स्पष्ट हो गया है कि इंडिया गठबंधन को मुसलमान का एक मुश्त वोट मिला है।
शहर अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलितों का भी वोट इंडिया गठबंधन को मिला है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एनडीए गठबंधन टूटने तय है। और मध्यावधि चुनाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि अन्य जातियों को जोड़ने के लिए अभी से गांव -गांव जाकर लोगों को जोड़ने का काम किया जायेगा।
इस मौके पर मोहम्मद आलम, जिला चेयरमैन अब्दुल हाफिज, जिला प्रवक्ता शकीला बानो मौजूद रही।