फतेहपुर: शिक्षक और छात्रों ने मिलकर गांवों में चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में छात्रों के साथ मिलकर शिक्षक घर-घर पहुंचकर पहले मतदान फिर जलपान का नारा लगा रहें हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: मतदान के महत्व को समझाने और मतदान प्रतिशत बढाने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस लिया है। छात्रों के साथ मिलकर शिक्षक गांवों में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरुक करने के मिशन पर जुट गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुकाबिक फतेहपुर में असोथर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर कौहन के कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों की अगुवाई में छात्रों ने घर-घर जाकर मतदाता जागरुकता के नारे लगाए।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: जल जीवन मिशन योजना में बड़ी लापरवाही, पानी की टंकी बनी शोपीस, अफसरों ने साधी चुप्पी
नारों में छात्रों ने मतदान हमारा जन्मसिद्ध अधिकार, मतदान करने जाएंगे खाना वहीं पे खाएंगे। आदि महत्वपूर्ण संदेश दिए।
ऐसे तमाम नारे को तख्तियों पर लिखकर और हांथ में लेकर बच्चों ने नागरिकों को मतदान के महत्व को समझाया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: ठेकेदारों ने रोका मजदूरों का वेतन, श्रमिक पहुंचे SP और DM के पास, जानिये पूरा मामला
चिलचिलाती धूप में बच्चों ने अपने अध्यापक के साथ गांव का भ्रमण किया और मतादान के महत्व को बताया।
इसके अलावा बच्चों ने नारों के जरिए जो मतदाता रोजी रोटी के लिए देश विदेश में हैं, उनको भी मतदान करने की अपील की, ताकि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा को सफल बनाया जा सके।