यूपी में ओवरलोड ट्रकों ने बनाई सड़के जर्जर, आठ गांवों के ग्रामीण बैठे धरने पर
फतेहपुर जिले के असोथर विकास खंड में ओवरलोड ट्रक और डंपर गांवों की सड़कों को बर्बाद कर रहे हैं। इससे परेशान आठ गांवों के ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के असोथर विकास खंड में ओवरलोड ट्रक और डंपर गांवों की सड़कों को बर्बाद कर रहे हैं। इससे परेशान आठ गांवों के ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शंकरपुर-ओती का 4.8 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग 2002 में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया था। लेकिन ओती की खदानों से निकलने वाले ओवरलोड ट्रकों ने इस सड़क को पूरी तरह जर्जर कर दिया। दो साल पहले सड़क का पुनर्निर्माण किया गया था, लेकिन कोर्रा मोरंग खदान से भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क फिर से खराब हो गई।
यह भी पढ़ें |
लेखपाल की दबंगई के खिलाफ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक का हल्लाबोल, कलेक्ट्रेट का किया घेराव
युवा विकास समिति के जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा ने कहा कि भारी वाहनों के लिए अलग मार्ग निर्धारित होने के बावजूद, उन्हें गांव की सड़कों से जबरन निकाला जा रहा है। इससे न केवल सड़कें खराब हो रही हैं बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।
धरने में सुशील सिंह, पूरन सिंह, जियालाल निषाद समेत सैकड़ों पुरुषों के साथ-साथ फूलमती, रजनी सहित करीब 500 महिलाएं भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: सरकारी राशन दुकान के आवंटन पर हंगामा, समर्थकों ने लगाया धांधली का आरोप
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाई जाए और गांवों की सड़कों को जल्द ठीक कराया जाए। उनका कहना है कि तेज रफ्तार ट्रक और डंपर लोगों की जान के लिए भी खतरा बन चुके हैं।