Action in illegal Parking: फतेहपुर में अवैध पार्किंग के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त, 156 वाहनों पर लगा ये जुर्माना

डीएन संवाददाता

कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर अवैध पार्किंग के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अवैध पार्किंग के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई
अवैध पार्किंग के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई


फतेहपुर: जिला प्रशासन ने कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर अवैध पार्किंग के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के निर्देश पर प्रशासन, पुलिस और एआरटीओ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह विशेष अभियान चलाते हुए 156 भारी वाहनों पर कार्रवाई की। इस दौरान 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और 14 ट्रकों को सीज कर दिया गया।  

दुर्घटना के बाद हुई सख्त कार्रवाई 
यह अभियान औंग थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक दुर्घटना के बाद शुरू किया गया, जिसमें छिवली नदी के पास हाइवे पर खड़े एक ट्रक से स्कूली बस टकरा गई थी। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई थी। हादसे के बाद हाइवे पर अवैध पार्किंग को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया।  

इन क्षेत्रों में चला अभियान  
अभियान के तहत लखनऊ बाईपास, लोधी गंज बाईपास, नउवा बाग, लखनऊ रोड, कल्याणपुर, औंग, खागा और धरियांव में कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि अवैध पार्किंग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।  

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: फतेहपुर में तेल माफिया की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

महाकुंभ को देखते हुए सख्ती
महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर विशेष पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि हाइवे पर किसी भी भारी वाहन को अवैध रूप से खड़ा न होने दिया जाए।  

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अवैध पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि हाइवे पर यातायात सुचारू रहे और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: जमीन की नाप के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे

 










संबंधित समाचार