फतेहपुर: तेज रफ्तार बस बिजली के खंभे से टकराई, बाल बाल बचे यात्री और ग्रामीण
उत्तर प्रदेश के असोथर में गुरुवार सुबह 7 बजे एक रोडवेज बस सड़क किनारे लगे 33 केवीए के पोल को टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी
फतेहपुर: तेज रफ्तार बसों के कारण असोथर में यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जनपद के असोथर में गुरुवार सुबह 7 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। फतेहपुर वाया बांदा जा रही एक रोडवेज बस केवीए के पोल को टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसा तब हुआ जब गुरुवार सुबह 7 बजे असोथर से फतेहपुर वाया बांदा जा रही रोडवेज बस असोथर नगर पंचायत के खलवा मंडी स्थित सड़क किनारे लगे 33 केवीए के पोल को टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ॉ
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: बिजली विभाग की लापरवाही ने ली किसान की जान, खेत में कहर बन कर टूटा तार
इस हादसे के बाद ग्रामीणों और राहगीरों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी अधिक थी। चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और नगर पंचायत के खलवा मंडी स्थित सड़क किनारे बिजली के खंभे को तोड़ते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों में चर्चा रही कि रोडवेज चालक अधिकतर शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: किसानों की कई बीघा खड़ी गेंहू की फसल में लगी आग
दुर्घटना के बाद बस चालक फरार बस लेकर मौके से फरार हो गया था। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कई माह पूर्व रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक और युवती की मौत हो चुकी है। जिसका मुकदमा असोथर थाना में दर्ज है।
जिला प्रशासन और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को ग्रामीणों, संघ-संगठनों व राजनीतिक दलों द्वारा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं विशेषकर बसों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए लगातार ज्ञापन दिए जा रहे हैं लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति की कार्रवाई से दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।