फतेहपुर: युवा विकास समिति की नौवीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम, गरीब परिवारों को बांटे कंबल
युवा विकास समिति की नौवीं वर्षगांठ के अवसर पर महर्षि विद्या मंदिर के पास स्थित काशीराम कॉलोनी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर(fatehpur): युवा विकास समिति की नौवीं वर्षगांठ के अवसर पर महर्षि विद्या मंदिर के पास स्थित काशीराम कॉलोनी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उप कृषि निदेशक राममिलन परिहार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कड़ी ठंड से बचाव के लिए सैकड़ों चिन्हित गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष अमित कुमार तिवारी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इसी उद्देश्य से आज जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए।
उप कृषि निदेशक राममिलन परिहार ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए भी किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, पशुपालन जैसी योजनाएं चला रही है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: कड़ाके की ठंड में राहगीरों को बांटी चाय और बिस्कुट, दिया 'नर सेवा नारायण सेवा' का संदेश
उन्होंने बताया कि युवा विकास समिति के कार्यकर्ता सामाजिक दृष्टिकोण को देखते हुए समाज हित का कार्य करते हैं । युवा विकास समिति द्वारा गरीबों के लिए नेकी की दीवार सहित शिक्षा स्वास्थ्य व साफ सफाई तथा अन्ना जानवरों के हित का कार्य संगठन करता है।
युवा विकास समिति का गठन 2015 में युवाओं को समाज सेवा के प्रति प्रेरित करने और उनके विकास के लिए किया गया था। समिति की "नेकी की दीवार" जैसी पहल से गरीबों को वस्त्र और आवश्यक वस्तुएं मिलती हैं।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, जिला प्रवक्ता आलोक गौड़, नगर अध्यक्ष आफताब, दीप आचार्य राम नारायण, अनुराग मिश्रा, मुकेश, विकास तिवारी, सभासद दिनेश तिवारी और संजय श्रीवास्तव, दिवाकर तिवारी, सभासद विनय तिवारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: नौकरी के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी, घर में घुसकर दंपति को किया घायल
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: