फतेहपुर: किसान ने पुलिस पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, SP से की शिकायत

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के दिगम्बरपुर मजरे रामपुर गांव में एक किसान और पुलिस के बीच विवाद का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2025, 4:14 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के दिगम्बरपुर मजरे रामपुर गांव में एक किसान और पुलिस के बीच विवाद का मामला सामने आया है। किसान इंदल लोधी ने पुलिस पर रिश्वत मांगने और ट्रैक्टर सीज करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।  

किसान का आरोप: पुलिस ने मांगी रिश्वत, जबरन लगाया जुर्माना  
इंदल लोधी के अनुसार, 27 जनवरी को वह अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहे थे, तभी एक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक लिया और 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। किसान का दावा है कि उनके पास ट्रैक्टर के सभी वैध कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद थे, फिर भी पुलिस ने उन्हें जबरन थाने ले जाकर ट्रैक्टर सीज कर दिया और 30 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया।  

पुलिस ने आरोपों को बताया निराधार  
हालांकि, थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने किसान के आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि ट्रैक्टर का उपयोग कृषि कार्य के बजाय अवैध मिट्टी खनन में किया जा रहा था। इसके अलावा, मौके पर ट्रैक्टर के जरूरी कागजात भी नहीं मिले थे, जिसके चलते कानूनी कार्रवाई की गई।  

मामला पुलिस अधीक्षक (एसपी) तक पहुंच गया है। किसान ने न्याय की मांग करते हुए पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस अवैध खनन की बात कह रही है। अब एसपी स्तर से जांच शुरू होने की संभावना है।