फतेहपुर: रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी

यूपी के फतेहपुर में शुनिवार को रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2024, 12:12 PM IST
google-preferred

फ़तेहपुर: जनपद में शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के मिठनापुर रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस मामले में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मिठनापुर रेलवे क्रासिंग के पास का है। 

जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ। जिससे इलाके में भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त के लिए आस पास के गांव में पता कर रही है। 

पुलिस ने बताया कि मौत कैसे और किन कारणों से हुई है। इसका अभी कुछ पता नही चल पाया है। य़ुवक के शव की शिनाख्त के बाद ही मामले का पता चल पाएगा।