फतेहपुर में अनुसूचित जाति की युवती के साथ हुई ये घिनौनी घटना
फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की युवती के साथ एक गंदी हरकत का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की युवती के साथ मारपीट, छेड़खानी, गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही सोनू सिंह पुत्र टुन्नू सिंह ने 14 जनवरी को देर शाम उसे घर के बाहर दुकान पर जाते समय गालियां दीं और मना करने पर बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पहले भी छेड़खानी की है। जब उसके परिजन उसे बचाने आए, तो उन्हें भी जातिसूचक गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: युवक ने दूसरे युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, फतेहपुर में हड़कंप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर थाना असोथर में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 352, 115(2), 351(2) BNS और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल परीक्षण और अन्य विधिक कार्यवाही पूरी कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में महिला आयोग ने इन मुद्दों पर केवल जतायी चिंता, जानिये कितने मामले निपटाये