Crime in UP: फतेहपुर में देवर ने विधवा भाभी की फावड़ा मारकर की हत्या

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को देर रात देवर ने विधवा भाभी के सिर पर फावड़ा से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2022, 5:42 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को देर रात देवर ने विधवा भाभी के सिर पर फावड़ा से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई की जुटी हुई है।

असोथर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज कुमार यादव ने बताया कि शनिवार की देर रात क्षेत्र के सातों जोगा गांव के मजरा केवटरा गांव में विधवा रानी देवी (56) पत्नी स्व. रामसरन अपने घर पर थी, तभी रात करीब साढ़े आठ बजे उसका देवर बलराम निषाद (55) आया और दूसरे लोगों के साथ खेत में काम न करने की बात पर झगड़ा करने लगा।

इस विवाद को लेकर देर रात देवर ने विधवा भाभी के सिर पर फावड़ा से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। 

पुलिस ने हत्या की वारदात में प्रयुक्त फावड़े को बरामद कर लिया है। हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

Published :