फतेहपुर: बजरंग दल ने की महापंचायत, अवैध मस्जिद को हटाने की प्रशासन से की मांग
यूपी के फतेहपुर में बजरंग दल ने रविवार को हिन्दू महापंचायत का आयोजन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद में रविवार को मलवा थाना क्षेत्र स्थित तालाबी नंबर पर निर्माणाधीन अवैध मस्जिद के विरोध में बजरंग दल ने हिन्दू महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में आये लोगों ने प्रशासन से अवैध मस्जिद को गिराने की मांग की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंचायत को विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री राजू पोरवाल, प्रान्त उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, प्रान्त संयोजक आचार्य अजित राज ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: लव जिहाद को लेकर कोतवाली का घेराव
महापंचायत में उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक माह के भीतर सरकारी बंजर तलाबी नंबर से अवैध मस्जिद न हटी तो उसके बाद बजरंग दल खुद हटाने का काम करेगी।
इस दौरान प्रशासन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोक भी हुई। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी के जवान, पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात रहा।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: फतेहपुर में पूर्व विधायक की पत्नी का मंगलसूत्र छीनकर बाइक सवार लुटेरे फरार