Fatehpur News: सोशल मीडिया पर भौकाल जमाना युवक को पड़ा भारी, जानिये क्या हुआ अंजाम
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में एक युवक को सोशल मीडिया पर भौकाल जमाना भारी पड़ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: सोशल मीडिया पर भौकाल जमाने के चक्कर में एक युवक को तमंचे के साथ रील बनाना महंगा पड़ गया। थरियांव थाना क्षेत्र के इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी युवक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद किया गया है।
घटना का विवरण
आरोपी युवक ने देशी तमंचे के साथ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया।आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया गया और तमंचा भी जब्त कर लिया गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में महिला आयोग ने इन मुद्दों पर केवल जतायी चिंता, जानिये कितने मामले निपटाये
पुलिस की अपील
थरियांव थाना प्रभारी ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों से बचें और सोशल मीडिया का सही उपयोग करें।
पुलिस ने आरोपी को जेल भेजते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
यह भी पढ़ें |
Encounter in UP: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर को लगी गोली, जानिये कुख्यात की क्राइम कुंडली