फतेहपुर डीएम के तेवर और कड़े.. शहर के बाद अब गांव-कस्बों से भी हटेंगे अतिक्रमण

जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के निर्देश पर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के बाद अब गाँवों, कस्बों की ओर पहुंचने लगा है जिससे ग्रामीणों में काफी कोहराम मच हुआ है। ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2018, 4:02 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के तेवर और भी कड़े हो गये हैं। डीएम के निर्देशन में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के बाद अब गाँवों, कस्बों की ओर पहुंच चुका है। 

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: चिराग तले अंधेरा.. क्या इन जानलेवा सड़कों पर भी ध्यान देंगे डीएम? 

डीएम आंजनेय कुमार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को गांवों और कस्बों में जाकर अतिक्रमण को चिन्हित करने का निर्देश जारी किया गया है। जिसके बाद प्रशासन की टीम गांव, कस्बे की सड़कों व नालों का मुआयना करने के साथ ही अतिक्रमण को चिन्हित करने में लगी है। इस तरह से गांव-कस्बों से भी अतिक्रमण हटने को लेकर यहां के लोगों में कोहराम मच गया है। 

गाँवों और कस्बों को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रोड पर गंदगी और जानवर बाँधना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।