Farmer Protest: किसानों की सेवा के लिए दिल्ली पहुंचा पंजाब का मेडिकल स्टाफ, कही ये बात

डीएन ब्यूरो

सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि बिल के खिलाफ किसान आंदोलन अभी तक चल रहा है। लोग अपना समर्थन देने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस बीच पंजाब के विभिन्न अस्पतालों का मेडिकल स्टाफ भी सिंघु बॉर्डर पहुंच गया है। पढ़ें पूरी खबर

मेडिकल स्टाफ
मेडिकल स्टाफ


नई दिल्लीः कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सीमा पर किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों के समर्थन में लोग आ रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं। अब पंजाब का मेडिकल स्टाफ भी किसानों की मदद के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंच गई है।

लुधियाना के एक अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में काम कर रही हर्षदीप कौर ने कहा कि-हम यहां आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर कोई भी बीमार पड़ता है तो हम सभी की सेवा के लिए तैयार हैं। दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन आज 25वें दिन भी जारी है। 

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं, प्रदर्शनकारी किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, "कानून खत्म कर दिए जाएं और हम दो घंटे में चले जाएंगे।" किसान आंदोलन के बीच, एक किसान संगठन में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा।










संबंधित समाचार