रायबरेली में नहीं थम रही Crime की रफ्तार, चंद महीनों में तीसरी वारदात से गांव में हड़कंप

डीएन संवाददाता

रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र में बीती बुधवार की रात एक वारदात से सनसनी फैल गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थाना भदोखर का बोर्ड
थाना भदोखर का बोर्ड


रायबरेली: भदोखर थाना क्षेत्र के एकछनियाँ गांव में बीती बुधवार की रात एक किसान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना भदोखर क्षेत्र में कल्लू यादव (58) की अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। कल्लू के सिर, शरीर पर दर्जनों बार धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई। कल्लू रोज की तरह अपने घर के पास की बसवारी के पास रात में सोया हुआ था। घरवालों ने सुबह उसका खून से सना लथपथ शव देखा तो होश उड़ गए। गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया ग्रामीणों को फोटो लेने से मना करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

यह भी पढ़ें | Murder in Mirzapur: मिर्जापुर में सपा कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या, लोगों में आक्रोश

मृतक कल्ली यादव के बेटे ने कहा कि कहा कि पिता की किसी से  दुश्मनी नहीं थी, ना किसी से कोई विवाद था। बताते चलें कि क्षेत्र में इस तरह हत्या की यह तीसरी घटना है। जिसमें अलग अलग मामले में दो लोगों की हत्या की गई थी। पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ा, जेल भेजा लेकिन बाद में वह छूट गया था।

उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद तिवारी ने बताया कि कल्लू के हत्यारों की खोजबीन के लिए टीम लगाई गई है। परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीएम के लिये शव को भेजा गया है। उन्होंने दावा किया कि हत्यारों तक जल्द पुलिस पहुंचेगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: 40 से अधिक मुकदमे दर्ज, पुलिस और वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़

 










संबंधित समाचार