महराजगंज के विकास कार्यों की समीक्षा से अधिशासी अभियंता गायब, बिफरे जिलाधिकारी, दिये ये बड़ा आदेश

महराजगंज जनपद में विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता गायब मिले, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कार्यवाही के आदेश दे डाला है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 21 March 2025, 7:45 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं में प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से लेते हुए निर्देशित किया कि जिन निर्माण परियोजनाओं में प्राप्त धनराशि का 75%  उपभोग किया जा चुका है, उनमें शासन को यूसी प्रेषित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधूरी परियोजनाओं को तत्काल चालू करें और जो परियोजनाएं 90% प्रतिशत तक पूर्ण हो गई हैं, उनको एक माह के भीतर पूर्ण करें।

जिलाधिकारी ने वनटांगिया ग्रामों में निर्माणधीन सड़क परियोजनाओं में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य को तेज करने का निर्देश दिया।

उन्होंने हरैया मौलाही मार्ग और इंडो नेपाल बॉर्डर मार्ग में भी विगत माह की तुलना में प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कस्तूरबा विद्यालयों में निर्माणकार्य गतिमान हैं, उन सभी का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रगति से अवगत कराएं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने और यूपीसिडको की परियोजनाओं के विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता यूपीसिडको मनोज कुमार को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया।

समीक्षा में सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शीश कुमार, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड डी.पी. सिंह, डीआईओएस  प्रदीप कुमार शर्मा, सीवीओ डॉ हौसला प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Published : 
  • 21 March 2025, 7:45 PM IST

Advertisement
Advertisement