

देश में एकबार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM को लेकर घमासान छिड़ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में एकबार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM को लेकर घमासान छिड़ गया है। विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा एकबार फिर EVM की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लिहाजा सवाल खड़े किए जाने के बाद इलेक्शन कमीशन एकबार फिर आगे आया है और प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इलेक्शन कमीशन ने EVM पर लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और दो टूक अंदाज में कहा है कि EVM को अनलॉक करने के लिए कोई OTP नहीं लगता है। जो ख़बर चल रही है, वो पूरी तरह से गलत है। ईवीएम किसी मशीन से जुड़ा हुआ नहीं होता है।”
रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने कहा कि आज जो खबर आयी है, उसको लेकर कुछ लोगों ने ट्वीट किए। EVM को अनलॉक करने के लिए कोई OTP नहीं लगता है। EVM डिवाइस किसी से कनेक्ट नहीं रहता।