Entertainment: सलमान खान ने किया नये कलाकारों को सावधान, जानिये क्यों

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘सलमान खान फिल्म्स’ (एसकेएफ) ने सोमवार को एक बयान जारी कर प्रशंसकों के साथ-साथ आकांक्षी कलाकारों को फिल्म में काम दिलाने के लिए आने वाली फर्जी कॉल के प्रति आगाह किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2023, 6:34 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘सलमान खान फिल्म्स’ (एसकेएफ) ने सोमवार को एक बयान जारी कर प्रशंसकों के साथ-साथ आकांक्षी कलाकारों को फिल्म में काम दिलाने के लिए आने वाली फर्जी कॉल के प्रति आगाह किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘चिल्लर पार्टी’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘भारत’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाली एसकेएफ ने कहा कि उसने अपनी भविष्य की फिल्मों के लिए किसी भी ‘कास्टिंग एजेंट’ को नहीं रखा है।

कास्टिंग एजेंट आकांक्षी कलाकारों को फिल्म में काम दिलाने के लिए प्रोडक्शन हाउस के पास भेजते हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि सलमान खान और एसकेएफ द्वारा वर्तमान में किसी भी फिल्म के लिए कलाकारों का चयन नहीं किया जा रहा है। हमने अपनी भविष्य की किसी भी फिल्म के लिए किसी कास्टिंग एजेंट की सेवा नहीं ले रखी है। कृपया इस संबंध में आपको प्राप्त किसी भी ईमेल या संदेश पर विश्वास न करें।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘अगर कोई भी पक्ष किसी भी अनधिकृत तरीके से खान या एसकेएफ के नाम का इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

सलमान की अगली फिल्म ‘टाईगर 3’ है, जिसका निर्माण यश राज फिल्म्स कर रही है।

Published :