

भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू की फिल्म ‘सांड की आंख’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया।
नई दिल्ली: भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू की फिल्म ‘सांड की आंख का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। तापसी पन्नू ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट पर दी है।
उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा आ गया.. मेहनत से हमारा प्यार.. लेकिन ये वाला हम सब की माताओं को समर्पित है।
Here it is... our labour of love ...
But this one is dedicated to all the mothers....#SaandKiAankh https://t.co/UPViMsyTMB— taapsee pannu (@taapsee) September 23, 2019
तीन मिनट छह सेकंड के ट्रेलर को रिलायंस इंटरटेनमेंट के यू-टयूब चैनल पर अपलोड किया गया है। तुषार हीरानंदानी निर्देशित और अनुराग कश्यप रिलायंस इंटरटेनमेंट और निधि परमार निर्मित है।
Trailer out today at 2pm #SaandKiAankh @bhumipednekar @taapsee @ItsViineetKumar @prakashjha27 @tushar1307 #AnuragKashyap @Shibasishsarkar @nidhiparmar @RelianceEnt @realshooterdadi @shooterdadi @ZeeMusicCompany @Shaadrandhawa @kamalgianc @PicturesPVR pic.twitter.com/gZVzWZUdeB
— taapsee pannu (@taapsee) September 23, 2019
मुख्य भूमिका में पेडनेकर तापसी पन्नू और प्रकाश झा हैं। यह शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोम के जीवन पर आधारित फिल्म है। देश में फिल्म अगले माह 25 को रिलीज होनी है। (वार्ता)