

मथुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। तीन शातिर बदमाशों को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
मथुरा: जनपद के थाना जमुना पार क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बृंदावन के पास निर्माणाधीन बाईपास पर सोमवार को देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को घेरकर पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान तीनों लुटेरों को गोली लगी। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, थाना जमुना पार पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान यह मुठभेड़ हुई। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि सात दिन पूर्व पानीगांव क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश एक बार फिर से बृंदावन के पास निर्माणाधीन बाईपास पर किसी लूट की फिराक में घूम रहे हैं।
कैसे हुई मुठभेड़
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध हालत में एक मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन लुटेरों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए घेराबंदी कर तीनों लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।
कब्जे से क्या क्या मिला
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन देशी तमंचे, दस कारतूस (जिंदा और खोखा), दो मोटरसाइकिल और सात दिन पहले छीनी गई प्लैटिना मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
1. जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी कांका थाना इगलास अलीगढ़
2. पवन निवासी अशोक नगर पार्क के पास, गूलर रोड, थाना बन्ना देवी, अलीगढ़
3. सनी निवासी श्रीराम धर्मशाला के पास, रघुवीरपुरी, थाना बन्ना देवी, अलीगढ़
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह तीनों बदमाश अलीगढ़ और आसपास के इलाकों में लूट की कई घटनाओं में संलिप्त रहे हैं और इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। फिलहाल तीनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस की निगरानी में इनका उपचार चल रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों और गिरोह से जुड़ी जानकारी जुटा रही है।