UP के मऊ में गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमे लोग, जानिए क्या था मामला
यूपी के मऊ जिले में गुरुवार सुबह-सुबह अंधाधुंध गोलियां चलने की घटना सामने आयी। जिससे इलाके में सनसनाहट फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस और SOG की टीम बदमाशों को दबोचने के लिए मौके पर पहुंची। इस बीच बदमाश ने पुलिस को देखकर फाइरिंग शुरू कर दी।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बदमाश की हालत गंभीर बताई जा रही है। बदमाश के साथ पुलिस ने तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम फेंकने वाले 3 दुर्दांत अपराधियों की यूपी पुलिस से मुठभेड़ में मौत
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सीताराम के खिलाफ कानपुर और फतेहपुर में कई मुकदमें दर्ज हैं।
दुकान में की लाखों की चोरी
डाइनामाइट न्यूज़ संवादददाता के अनुसार पिछले दिनों सर्राफा की दुकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में बदमाश फरार चल रहा था। पुलिस को खूफिया जानकारी मिली कि गुरुवार को भी वह किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
Encounter in UP: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर को लगी गोली, जानिये कुख्यात की क्राइम कुंडली
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: