आंध्र प्रदेश में चुनाव की जल्द होगी घोषणा, निर्वाचन आयोग ने लिया तैयारियों का जायजा
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के एक दल ने अगले साल होने वाले आम चुनाव की तैयारियों की शनिवार को समीक्षा की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मतदाता सूची में कोई त्रुटि न हो और चुनाव कराते वक्त पारदर्शिता बरकरार रखी जाए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
विजयवाड़ा: निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के एक दल ने अगले साल होने वाले आम चुनाव की तैयारियों की शनिवार को समीक्षा की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मतदाता सूची में कोई त्रुटि न हो और चुनाव कराते वक्त पारदर्शिता बरकरार रखी जाए।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव: तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे निर्वाचन अधिकारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ चुनाव उपायुक्त धर्मेंद्र शर्मा और नीतीश कुमार व्यास की अगुवाई में निर्वाचन आयोग के दल ने शनिवार को खत्म हुई दो दिवसीय समीक्षा बैठक के दौरान नंदयाला, अनंतपुर, श्री सत्यासाई, एनटीआर, अन्नामय्या, चित्तूर और तिरुपति जिलों के अधिकारियों को ये निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान: निर्वाचन आयोग ने आठ फरवरी को चुनाव की घोषणा की