पनियरा के नहर में डूबकर बुजुर्ग की मौत, शव बरामद

पनियरा थाने के एक गांव में नहर में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 21 June 2024, 7:19 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पनियरा थाने के ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर निवासी 70 वर्षीय अप्रबल सिंह की नहर में डूबने से मौत हो गई जिनका शव गांव से दूर ग्राम पंचायत बैदा के पास बरामद हुआ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल शुक्रवार की दोपहर करीब बारह बजे किसी काम से नहर पर जा निकले। घर वाले अभी खोज बीन कर रहे थे कि ग्राम पंचायत बैंदा में नहर में नहा रहे बच्चों ने एक बुजुर्ग का शव देख शोर मचाया।

जिनकी पहचान मोहद्दीनपुर निवासी अप्रबल सिंह पुत्र झिनकू सिंह के रूप में हुई। उनके दो पुत्र हैं एक सेना में रहकर देश की सेवा करते है तो दूसरा भाजपा नेता है ।

Published : 
  • 21 June 2024, 7:19 PM IST