Maharashtra: पालघर में लगे भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के पालघर जिले में 2.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 October 2019, 3:40 PM IST
google-preferred

पालघर:  महाराष्ट्र के पालघर जिले में 2.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि जिले में बुधवार की रात नौ बजकर 57 मिनट पर भूकंप महसूस किया गया जिसका केंद्र धुंदलवाड़ी गांव में 10 किलोमीटर गहराई पर था। इस दौरान जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: International- चिली के राष्ट्रपति ने सेंटियागो सहित कई क्षेत्रों में की आपातकाल की घोषणा

कदम ने बताया कि हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 2.9 तीव्रता का केवल एक भूकंप दर्ज किया, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने दावा किया है कि जिले के कुछ इलाकों में बुधवार रात बहुत कम तीव्रता के भूकंप के कुछ और झटके भी महसूस किए गए। जिले ने दहानू में पिछले साल नवंबर से इस प्रकार के भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं जिनमें से अधिकतर का केंद्र धुंदलवाड़ी गांव के आस पास है। (वार्ता)