International: चिली के राष्ट्रपति ने सेंटियागो सहित कई क्षेत्रों में की आपातकाल की घोषणा

डीएन ब्यूरो

चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने सार्वजनिक परिवहन के किराये में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर शनिवार को राजधानी सेंटियागो और देश के कई अन्य हिस्सों में आपातकाल की घोषणा कर दी।

सेबेस्टियन पिनेरा
सेबेस्टियन पिनेरा


सेंटियागो: चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने सार्वजनिक परिवहन के किराये में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर शनिवार को राजधानी सेंटियागो और देश के कई अन्य हिस्सों में आपातकाल की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ें: संघर्ष विराम की तलाश में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल जायेगा तुर्की

पिनेरा ने कहा पिछले कुछ दिनों में झड़प तथा सबवे और सम्पत्तियों के साथ-साथ नागरिकों की सुरक्षा पर हमले की घटनाएं घटित हुई हैं। उन लोगों ने आंदोलन को बाधित किया और सार्वजनिक कानून का लगातार उल्लंघन किया है। संविधान द्वारा प्राप्त शक्तियों के मुताबिक कानून-व्यवस्था काे बनाये रखना मेरी जिम्मेदारी है। मैंने सेंटियागो तथा चाकबुकों प्रांतों के साथ-साथ पुएंटे अल्रो तथा बेर्नार्डो में आपातकाल की घोषणा की है। (वार्ता)










संबंधित समाचार