Durga Puja 2022: महराजगंज के सिसवा के दुर्गा पूजा महोत्सव में कर सकेंगे चारों धामों की यात्रा, जानिये इस साल महोत्सव में क्या-क्या है खास

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के सिसवा में दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं। इस साल दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं को अलग-अलग मंदिरों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: शारदीय नवरात्रि प्रांरभ होने के साथ ही जनपद के सिसवा में दूर्गा-पूजा महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। समितियां पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। महोत्सव को इस बार खास बनाने के लिए समितियां कई महीने पहले से ही तैयारियां कर रही हैं। कारीगर पंडालों को अंतिम और आकर्षक रूप देने में लगे हुए हैं।

बता दें कि कोरोना महामारी व गाइडलाइन के चलते पिछले दो सालों से सिसवा का दुर्गा पूजा महोत्सव कुछ फीका रहा। लेकिन इस वर्ष नगर की विभिन्न समितियां नए अंदाज से पंडालो को आकर्षक रूप दे रही हैं। महोत्सव में पुर्वांचल, पड़ोसी राष्ट्र नेपाल व बिहार के श्रद्धालु परिवार के साथ सिसवा के पंडालों व मेले का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में स्थित है मां का ये शक्तिपीठ मंदिर, जानिये यहां के लोकप्रिय लोक देवियों के मंदिर के बारे में

इस वजह से खास रहेगा पंडाल

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पट खुलने के बाद पंडालों में भक्तों की भीड़, अष्टमी पर माता के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

सिसवा के दुर्गा पूजा पंडाल को इस साल ऐसा तैयार किया जा रहा है कि श्रद्धालु नेपाल के पशुपतिनाथ, उत्तराखंड के चारों धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के साथ-साथ भारत व पाकिस्तान में स्थित शक्तिपीठों के भी दर्शन हो सकेंगे।

सजेगा 70 फुट ऊंचा पंडाल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में सिसवा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड श्री बाल दुर्गा पूजा समिति दूरभाष केंद्र समिति के अध्यक्ष गंगासागर जायसवाल ने बताया कि लगभग पांच लाख रुपए की लागत में 70 फुट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है। इसमें भगवान शिव, गणपति, रामदरबार, रौद्र काली के साथ ही मां शेरावाली की विशाल व आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि के सातवें दिन ऐसे करें मां कालरात्र‍ि की पूजा, जानिये इनका स्वरूप व महात्म्य

यह भी पढ़ें | Maharajganj: सिसवा में कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से हुआ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विर्सजन, जयकारों से गूंजता रहा नगर

मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा का दर्शन

मेले व पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं को भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा इस साल पहली बार श्रीरामजानकी मन्दिर ग्राऊंड में श्रद्धालु चारों धामों की यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। समिति के अध्यक्ष मनोज केसरी व महामंत्री जितेंद्र वर्मा ने बताया कि पंडाल 30 मीटर की दूरी में फैला रहेगा। साथ ही पंडाल में श्रद्धालुओं को मां दुर्गा का 25 सिरों व 50 भुजाओं वाली आकर्षक प्रतिमा का दर्शन भी प्राप्त हो सकेगा।

लगेंगे झूले

रामजानकी मंदिर परिसर में बच्चों के लिए कई तरह के झूले भी लगाए जाएंगे। मेले में हवाई झूला, मौत का कुंआ व जल सरोवर में नौकायान प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस बार श्रद्धालु नौका विहार का लुत्फ उठा सकेंगे।










संबंधित समाचार