क्या आपको पता है यूपी के 10 सबसे अच्छे और सबसे खराब तहसील और थाने कौन हैं? देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रशासनिक सुधार पर विशेष जोर दे रहे हैं। उनको इस बात की मासिक रिपोर्ट दी जा रही है कि किस महीने में राज्य के किन थानों और तहसीलों ने कैसा काम किया। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2022, 3:54 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बेहतर और खराब प्रदर्शन करने वाले तहसीलों और थानों की सूची तैयार की है। यह सूची जुलाई के काम के आधार पर बनी है। मुख्यमंत्री जनसुनवाई समाधान प्रणाली (IGRS) और सीएम हेल्पलाइन 1076 में आने वाली आम लोगों की शिकायतों के निस्तारण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सिसवा नगर पालिका में चेयरमैन और ईओ विवाद में नया मोड़, सभासद के खिलाफ एकतरफा FIR दर्ज

डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर में जानें राज्य के 10 सबसे अच्छे और खराब काम करने वाले तहसील और थानों के बारे में।  

10 सबसे अच्छे तहसील

प्रयागराज में सदर
महराजगंज में निचलौल
सिद्धार्थनगर में बांसी
संभल में गुन्नौर
पीलीभीत में पूरनपुर
सीतापुर में लहरपुर
उन्नाव में हसनगंज
गोरखपुर में कैंपियरगंज
लखनऊ में मोहनलालगंज 
शाहजहांपुर में पुवायां 

यह भी पढ़ें: महराजगंज की सबसे बड़ी खबर: IAS सत्येन्द्र कुमार झा के नाम पर धनऊगाही का खुला खेल, पांच दिनों पहले FIR दर्ज लेकिन अब तक कोई खुलासा नहीं

10 सबसे खराब तहसील

सोनभद्र में राबर्ट्सगंज
अंबेडकरनगर में आलापुर
सोनभद्र में घोरावल
बहराइच में कैसरगंज
सोनभद्र में दुद्धी
वाराणसी में राजा तालाब
लखीमपुर में धौरहरा
अमेठी में गौरीगंज
गाजीपुर में कासिमाबाद
कन्नौज में कन्नौज तहसील 

10 सबसे अच्छे थाने

लखीमपुर खीरी में महिला थाना
कौशाम्बी में महिला थाना
बुलंदशहर में महिला थाना
महराजगंज में महिला थाना
श्रावस्ती में महिला थाना
संभल में महिला थाना
सोनभद्र में माछी
लखीमपुर में चंदन चौकी
वाराणसी में महिला थाना 
बड़ागांव और इटावा 

10 खराब थाने

आगरा में बसई अरेला मनसुखपुरा
सोनभद्र में रामपुर बर्कोनिया
गौतमबुद्धनगर में थाना सेक्टर 113
शाहजहांपुर में परौर
गाजीपुर में शादियाबाद
बलिया में फेफना
प्रयागराज में सिविल लाइंस
बहरिया और मउआइमा