महराजगंज: सिसवा नगर पालिका में चेयरमैन और ईओ विवाद में नया मोड़, सभासद के खिलाफ एकतरफा FIR दर्ज

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के सिसवा नगर पालिका में चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के बीच की अंदरुनी कलह अब थाने की दहलीज पर पहुंच गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

गहराता जा रहा है चेयरमैन और ईओ विवाद
गहराता जा रहा है चेयरमैन और ईओ विवाद


सिसवा (महराजगंज): इसी साल नगर पालिका सिसवा के चेयरमैन पद के लिए हुए उप चुनाव में सत्तारुढ़ दल की प्रत्याशी शकुंतला जायसवाल की जीत हुई। जीत के बाद से इनके सामाजिक काम बतौर प्रतिनिधि पति गिरिजेश जायसवाल निपटाते हैं।

ये भी पढ़ें: महराजगंज की सबसे बड़ी खबर: IAS सत्येन्द्र कुमार झा के नाम पर धनऊगाही का खुला खेल, पांच दिनों पहले FIR दर्ज लेकिन अब तक कोई खुलासा नहीं

चुनाव बीतने के बाद सिसवा नगर पालिका में इलाकाई भाजपाई राजनीति हावी हो गयी। चेयरमैन पति गिरिजेश जायसवाल की कोई खास अहमियत नहीं रह गयी। यहां तैनात अधिशासी अधिकारी राम दुलार यादव सिस्टम पर हावी हो गये।

गाहे-बेगाहे नगर के विभिन्न कामों के सवाल पर चेयरमैन पति और ईओ आमने-सामने होते रहे। बताया जाता है कि 25 में से 17 सभासद साथ चेयरमैन के साथ में हैं।

इधर तीन महीने बाद नगर पालिका में दोबारा चुनाव होना है, लिहाजा जमकर राजनीति हो रही है। 

सभासदों का कहना है कि चेयरमैन पक्ष की तरफ से जो भी काम कहा जाता है उसमें ईओ अड़ंगा लगा काम लटका देते हैं। बताया जा रहा है कि ईओ को सत्ताधारी दल के एक नेता का समर्थन है इसलिए ईओ खुलकर चेयरमैन पक्ष से पंगा ले रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ताजा विवाद की शुरुआत तब हुई जब दो दिन पहले नगर में डीएम पहुंचे। सभासदों ने डीएम को एक ज्ञापन दिया और आरोप लगाया कि ईओ जानबूझकर स्ट्रीट लाइट को टेंडर नहीं कर रहे हैं, जिससे जनहित का काम बाधित हो रहा है। 

आरोप है कि डीएम के निकलने के बाद कुछ सभासदों ने ईओ को घेर लिया और बदसलूकी की। इस बारे में ईओ ने थाने में बीस अगस्त को एक तहरीर दी कि डीएम के जाने के बाद अभिमन्यू चौरसिया, धीरेन्द्र सिंह व अनिरुद्ध चौधरी सहित अन्य सभासदों ने उसे घेर लिया और 1000 एलईडी लाइट क्रय किये जाने का दबाव बनाया। इसके बाद अनिरुद्ध चौधरी द्वारा अपशब्द कहा गया। 

कोठीभार थानेदार मनोज राय ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि ईओ की तहरीर पर सभासद अनिरुद्ध चौधरी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 190/2022 धारा 504, 506, 353 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

हैरानी की बात यह है कि इसी विवाद को लेकर उसी दिन नगर पालिका के 17 सभासदों ने हस्ताक्षर कर पुलिस को ईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की लेकिन कोठीभार पुलिस ने ये मुकदमा नहीं दर्ज किया।

ईओ रामदुलार ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बताया कि उनके साथ बदसलूकी की गयी जिसकी तहरीर उन्होंने थाने में दी है। इधर कोठीभार थानेदार मनोज राय ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सभासदों के तहरीर पर अभी कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है, इसकी जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार