ईओ

Corruption LIVE: देखिये महराजगंज जिले के घुघुली नगर पंचायत ईओ डा. लव कुमार मिश्रा का आरओ प्लांट घोटाला
Corruption LIVE: देखिये महराजगंज जिले के घुघुली नगर पंचायत ईओ डा. लव कुमार मिश्रा का आरओ प्लांट घोटाला

महराजगंज जिले के घुघुली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डा. लव कुमार मिश्रा का आरओ प्लांट घोटाला इन दिनों चर्चा में है। कैसे पांच साल से जमे भ्रष्टाचारी ईओ ने सरकारी धन पर डकैती डाली है। 3 लाख के आरओ प्लांट के नाम पर कैसे 15 लाख रुपये का घोटाला क डाला गया। डेढ़ करोड़ के विवाह भवन में कैसे किया गया भयानक घोटाला जिससे दो साल के अंदर भवन ही जर्जर हो गया है। जिले के बड़े अफसरों की नाक के नीचे सरकारी धन की खुली डकैती लगाता चल रही है फिर भी जेल की सलाखों से भ्रष्टाचारी ईओ दूर है। जिससे जनता में भारी आक्रोश है और स्थानीय सभासद सीएम से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: