महराजगंज VIDEO: नगर पंचायत आनंदनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ फिर लामबंद हुए सभासद, जानिये पूरा मामला

महराजगंज के नगर पंचायत आनंदनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद सभासदों का गुस्सा फिर चरम पर है। ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2021, 1:12 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महाराजगंज): नगर पंचायत आनंदनगर में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर सभासदों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासद फिर यहां एक जुट हो गये हैं। सभासदों ने आधा दर्जन से अधिक मामलों को लेकर अधिशासी अधिकारी से जानकारी मांगी है, जिसमें कमेटी का गठन, गरीबों को दी जाने वाली सुविधाएं, ठेकेदारी, आउटसोर्सिंग, आय-व्यय का प्रस्तुतिकरण जैसे कई अहम मुद्दे शामिल है। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में सभासदों का आरोप है कि नगर अध्यक्ष और ईओ नियमों की अनदेखी कर रहे है, जिससे कई तरह की समस्याएं सामने आ रही है। सभासदों का आरोप है कि 20 मार्च की बैठक में लेखा-जोखा और आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया गया। इससे पहले भी सभासदों ने बिना किसी सूचना या जानकारी के टैक्सी स्टैंड की नीलामी में मनमानी करने के खिलाफ मोर्चा खोला था। 

नगर पंचायत आनंदनगर के सभासदों में नगर अध्यक्ष और ईओ के खिलाफ असंतोष गहराता जा रहा है। सभासदों का कहना है कि बिना बोर्ड के संज्ञान और बोर्ड मिटिंग बुलाये बिना अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी मनमानी कर रहे है। सारे नियमों की अनदेखी कर टैक्सी स्टैण्ड की नीलामी से सभासदों में भारी आक्रोश है। 

सभासदों का यह भी आरोप है कि नगर पंचायत आनंद नगर के अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह 11:50 बजे से पहले कभी अपने कार्यालय नहीं पहुंचते है, जिससे  जनता को भारी परेशानी होती है। 

Published :