Corruption LIVE: देखिये महराजगंज जिले के घुघुली नगर पंचायत ईओ डा. लव कुमार मिश्रा का आरओ प्लांट घोटाला

शिवेन्द्र चतुर्वेदी/शुभम खरवार

महराजगंज जिले के घुघुली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डा. लव कुमार मिश्रा का आरओ प्लांट घोटाला इन दिनों चर्चा में है। कैसे पांच साल से जमे भ्रष्टाचारी ईओ ने सरकारी धन पर डकैती डाली है। 3 लाख के आरओ प्लांट के नाम पर कैसे 15 लाख रुपये का घोटाला क डाला गया। डेढ़ करोड़ के विवाह भवन में कैसे किया गया भयानक घोटाला जिससे दो साल के अंदर भवन ही जर्जर हो गया है। जिले के बड़े अफसरों की नाक के नीचे सरकारी धन की खुली डकैती लगाता चल रही है फिर भी जेल की सलाखों से भ्रष्टाचारी ईओ दूर है। जिससे जनता में भारी आक्रोश है और स्थानीय सभासद सीएम से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



महराजगंज: घुघुली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) डा. लव कुमार मिश्रा के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के खिलाफ सभासदों का आक्रोश चरम पर है। ईओ पर कई अन्य योजनाओं के साथ ही नगर पंचायत में बने आरओ प्लांट में भी सरकारी धन का जमकर दुरूपयोग करने का बड़ा और गंभीर आरोप है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस आरओ प्लांट के लिये किया गया भुगतान तय रेट से पांच गुना अधिक है।

घुघुली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डा. लव कुमार मिश्रा का भ्रष्टाचार लगातार खुलता जा रहा है। पंचायत परिसर में लगाये गये आरओ प्लांट घोटाले को लेकर सभासदों में भारी गुस्सा है। सभासदों का कहना है कि पांच साल से जमे भ्रष्टाचारी ईओ ने सरकारी धन पर डकैती डालते हुए 3 लाख के आरओ प्लांट के नाम पर 15 लाख रुपये का भुगतान कर बड़े घोटाले को अंजाम दिया।

इसके अलावा ईओ का डेढ़ करोड़ के विवाह भवन में भी बड़ा घोटाला सामने आ चुका है। भ्रष्टाचारी ईओ के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है और सभासद सीएम से मिलने की तैयारी कर रहे हैं ताकि भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त ईओ को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में सभासदों ने ईओ पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि कि आरओ प्लांट में जमकर कमीशनखोरी हुई और सरकारी धन की खूब बंदरबाट की गयी।  नगर पंचायत घुघुली में विकास के नाम पर ईओ द्वारा जबरदस्त लूटपाट मचाई गई। ईओ पर आरओ प्लांट में भ्रष्टाचार का सीधा आरोप लगाते हुए सभासदों का कहना है कि आरओ प्लान्ट का जितना रेट हैं, उससे पांच गुना पेमेंट कराया गया है।

लंबे समय से घुघुली नगर पंचायत में पनप रहे जबरदस्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वहां के सभासद और स्थानीय लोग ईओ के खिलाफ आंदोलित है। ईओ के भ्रष्टाचार के खिलाफ वे धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं। उनका कहना है कि यदि भ्रष्टाचार के इन मामलों की जांच और दोषी ईओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे किसी बड़े आंदोलन के मजबूर होंगे। 

महराजगंज के उच्च अफसरों से लेकर गोरखपुर कमिश्नर के समक्ष तक धरना देने और भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच की मांग करने वाले सभासदों ने घुघुली नगर पंचायत परिसर में डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में इन मामलों को लेकर गहरा आक्रोश जताया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने तक अपनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया। 

घुघुली नगर पंचायत में ईओ के भ्रष्टाचार और लूट को लेकर सभासदों ने कमिश्नर गोरखपुर के वहाँ धरना देते हुए न्याय की मांग की थी। जिसके बाद कमिश्नर के आदेशों पर जिले के आईएएस अधिकारी और एसडीएम सदर साई तेजा सीलम जांच करने पहुँचे थे और मौके पर कई अनियमितताएं पाई। मामले में अभी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। देखना दिलचस्प होगा कि इस भ्रष्टाचारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा जिला प्रशासन इसे कानून के मुताबिक जेल भेजता है या फिर सब कुछ लीप-पोत दिया जायेगा? जिला प्रशासन के हर कदम पर स्थानीय जनता और सभासदों की निगाह है और ये सारा मामला सीएम तक ले जाने की तैयारी में हैं।










संबंधित समाचार