Newborn Baby Care: गलती से भी ना भूलें नवजात बच्चे के ये टेस्ट, वरना हो सकता है पछतावा

यदि आपके घर में कोई नवजात बच्चा है तो उसके ये टेस्ट समय रहकर जरूर करा लें वरना जिंदगी भर पछतावा हो सकता है। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 3:26 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः घर में जब नया बच्चे का जन्म होता है तो पूरा परिवार खुशी से झूम जाता है और नाचने-गाने लगता है। जिसके चलते कई लोग बच्चे का जरूरी टेस्ट कराना भूल जाते हैं या कई लोग इस बात से अनजान होते हैं। ये टेस्ट इतने जरूरी है यदि आप नहीं कराते हैं तो आपको ही बहुत पछतावा हो सकता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये टेस्ट बच्चे की हेल्थ अपडेट को लेकर होती है, जिसमें पता चलता है कि बच्चा पूरी तरह से नॉर्मल है या नहीं। यदि आप इन टेस्टों के बारे में नहीं जानते हैं तो इस खबर को अंत तक जरूर पढ़ें। 

आज हम आपको कुछ नवजात बच्चों के टेस्ट के बारे में बताएंगे, जिसे आप समय रहकर जरूर कराएं और डॉक्टर से संपर्क कर लें। आइए फिर जानते हैं कि कौन-से टेस्ट करने चाहिए। 

न्यू बोर्न बेबी टेस्ट 
1. हियरिंग टेस्टः जन्म के कुछ समय बाद बच्चों के हियरिंग टेस्ट जरूर कराएं, क्योंकि इस टेस्ट से पता चलता है कि आपका बच्चा सही तरीके से सुन रहा है या नहीं। वहीं, इस टेस्ट से यह भी पता चलता है कि आपका बच्चा कितनी क्षमता से सुन सकता है। यदि कोई दिक्कत होती है तो आप समय रहकर उसका इलाज करा सकते हैं। 

2. जौंडिस टेस्टः आपने सुना होगा कि बच्चों में पीलिया के मामले अधिक पाए जाते हैं, जो एक गंभीर बीमारी है। ऐसे में आप जन्म के तुरंत बाद जौंडिस टेस्ट करा लें, क्योंकि यह टेस्ट बेहद ही जरूरी होता है। जौंडिस टेस्ट पीलिया को मापने के लिए किया जाता है। 

3. एपीगार स्कोरः शिशु का एपीगार टेस्ट जरूर करना होता है क्योंकि यह शिशु की दिल की धकड़न, सांस, मासपेशियों की ताकत और स्किन कलर की जांच करता है और बताता है कि बच्चा हेल्दी है या नहीं। इसलिए जन्म के तुरंत बाद यह टेस्ट करा लें।