DN Exclusive: जानिये अंदर की कहानी, क्यों मारा गया माफिया अतीक अहमद का बेटा असद

जैसे ही देश भर में यह खबर वायरल हुई कि प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के 5-5 लाख के दो बड़े इनामी अपराधियों में शामिल माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अपने शूटर साथी गुलाम के साथ मार गिराया गया तभी से तरह-तरह की प्रतिक्रिया राजनीतिक हलकों से आने लगी। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2023, 5:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश के कई राजनीतिक दलों ने माफिया अतीक अहमद के अपराधी बेटे असद और उमेश पाल हत्याकांड के शूटर गुलाम के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद सवाल खडे़ किये है।

इसकी तहकीकात डाइनामाइट न्यूज़ ने जब की तो यह पता लगा कि मारे गये दोनों अपराधी कानून के डर से बिलकुल भी खौफजदा नहीं थे, उन्हें गलतफहमी थी कि वे पुलिस के हाथ नहीं चढ़ेंगे।

यही कारण है कि हत्या के मामले में नामजद एफआईआर होने के बाद भी दोनों ने अदालत के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया। 

यही गलतफहमी इन दिनों को ले डूबी। चर्चाओं के अनुसार यदि इन दोनों ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया होता तो शायद ये आज जीवित होते।