महराजगंज में संपूर्ण समाधान दिवस पर जानिये कैसे-कैसे मामले आये सामने, डीएम ने दिये ये निर्देश

महराजगंज जनपद में संपूर्ण समाधान दिवस ने जिलाधिकारी ने शिकायतों के निपटारे के लिये संबन्धित अधिकारीयों को सख्त आदेश दिये हैं। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2025, 5:24 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीणा के साथ जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 37 मामले जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुए, जिनमें 02 मामलों का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा को मौके पर ही करते हुए शेष मामलों को जिलाधिकारी ने शीघ्रतापूर्वक और गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करने का निर्देश दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेश होने वाले प्रत्येक मामले को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका निस्तारण नियमानुसार व समयान्तर्गत करें। उन्होंने सामान्य प्रकरणों को 48 घंटे के भीतर निस्तारित करने का शख्त निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि भूमि विवाद सहित जटिल प्रकरणों में मामलों में राजस्व, पुलिस एवं संबंधित विभाग की टीम आवश्यकतानुसार गठित करते हुए कार्यवाही करें।

संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 20, पुलिस विभाग के 10, ग्राम्य विकास के 02 और अन्य विभागों से संबंधित 05 मामलों को सुना गया और निस्तारण के लिये आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

समाधान दिवस में एसडीएम सदर रमेश कुमार, डीडीओ करुणाकर अदीब, तहसीलदार पंकज शाही, जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, ए आर सहकारिता सुनील गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी  नीरज कुमार अग्रवाल, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी सहित अन्य जिलास्तरीय व तहसीलस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।