Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की ली शपथ, पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी हो गई। उन्होंने सीएम पद की शपथ ले ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
मुंबई: महाराष्ट्र के ऐतिहासिक आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई है। वहीं शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार को राज्यपाल ने डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलवाई। यह तीसरी बार है जब देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता मौजूद रहे। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का भारत की कई बड़ी हस्तियां भी हिस्सा बनी हैं।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र चुनाव के लिये भाजपा का संकल्प पत्र जारी
तमाम बॉलीवुड स्टार्स रहे मौजूद
इस समारोह में सलमान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और सचिन तेंदुलकर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स और खिलाड़ियों ने शिरकत की। समारोह में मुकेश अंबानी का पूरा परिवार मौजूद रहा। इस दौरान 40 हजार भाजपा समर्थकों के रहने के लिए विशेष व्यवस्था की गई।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra CM Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी आज, PM मोदी और CM नीतीश सहित जुटेंगे दिग्गज