देवरिया: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप, सपाइयों का प्रदर्शन, परीक्षा रद्द करने की मांग

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में समाजवादी पार्टी ने धांधली का आरोप लगाया गया है। सपा कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



देवरिया: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में समाजवादी पार्टी ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है। सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव और इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी की जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया। 

यह भी पढ़ें: सपा ने 11 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रदर्शनकारी सपाइयों ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की है।

सपा कार्यकर्ताओं ने यूपी की भाजपा सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। 

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर कसा तंज, जानिये क्या कहा

प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने वालों में सपा छात्र सभा के डॉ.विवेक पटेल, पवन चौरसिया, शुभम् सिंह, हरिकेश कुमार, सचिन कुमार, धनेश यादव, विकास विश्वकर्मा, प्रीति सिंह,सुनील कुमार, सत्यपाल यादव एहताशाम विराट, धनंजय पासवान, सत्यपाल यादव, धनंजय पासवान, धीरेंद्र एडवोकेट, अर्जुन यादव, वीर बहादुर सिंह सैथवार आदि मौजूद रहे।










संबंधित समाचार