UP Politics: अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर कसा तंज, जानिये क्या कहा

समाजवादी पार्टी (सपा) में महासचिव पद से त्यागपत्र देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के नये दल के गठन की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अखिलेश यादव ने तंज कसते हुये कहा कि लाभ लेना कुछ लोगों की फितरत होती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2024, 1:56 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)(सपा) में महासचिव पद से त्यागपत्र देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के नये दल के गठन की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अखिलेश यादव ने तंज कसते हुये कहा कि लाभ लेना कुछ लोगों की फितरत होती है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य के नये पार्टी के गठन के सवाल पर कहा “ कोई किसी के मन की बात को नहीं जान सकता और किसी के मन में क्या है कौन सी मशीन बतायेगी लाभ लेके तो सब चले जाते हैं।”

यह भी पढ़ें: यासर शाह ने दिखाया सलीम इकबाल शेरवानी को आईना

गौरतलब है कि पार्टी में उनके विचारों की उपेक्षा का आरोप लगाने वाले  मौर्य द्वारा कथित रुप से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के नाम से एक निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा टिकट न मिलने से नाराज सलीम शेरवानी ने दिया सपा से इस्तीफा 

अखिलेश यादव के तंज पर पलटवार करते हुये  मौर्य ने एक बयान जारी कर कहा कि सपा की सरकार न तो केंद्र में है और न ही उत्तर प्रदेश में है। इसलिये लाभ देने का आरोप सरासर निराधार है। वास्तव में सपा के पास उन्हे कुछ देने की हैसियत नहीं है और उन्होने जो भी दिया है, वह उसे सम्मान के साथ वापस कर देंगे। उनके लिये पद नहीं बल्कि विचार मायने रखते है।  यादव की कही हुयी बात के लिये वह उन्हे मुबारकबाद देते हैं।