Lok Sabha Election: यूपी से लोकसभा चुनाव के लिए सपा के एक और उम्मीदवार का ऐलान, जानिये किसे मिला टिकट

डीएन संवाददाता

लोक सभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश से अपने एक और प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)


लखनऊ: लोक सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश से लोक सभा चुनाव के लिये अपने एक और प्रत्याशी का ऐलान किया है। इसके साथ ही सपा अब तक दो प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है।  

शनिवार को समाजवादी पार्टी ने राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज लोक सभा सीट से प्रत्याशी का ऐलान किया। यहां से सपा ने आर के चौधरी को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की। 

यह भी पढ़ें | UP से बड़ी खबर: सपा की प्रदेश से लेकर जिला स्तर की सभी इकाईयां हुई भंग

यह भी पढ़ेंः एटा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी, कोचिंग सेंटर संचालक समेत 15 गिरफ्तार 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आर के चौधरी समाजवादी पार्टी के विधायक और यूपी के पूर्व मंत्री रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में जन्मे आरके चौधरी की गिनती बड़े राजनेताओं में की जाती है। उन्होंने अपना राजनीतिक करियर बहुजन समाज पार्टी से शुरू किया था और वह बसपा के संस्थापक सदस्य भी थे। लेकिन बाद में सपा में आ गये।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव की लखनऊ में प्रेस वार्ता, बसपा के कई नेता सपा में हुए शामिल

यह भी पढ़ेंः समाजवादी पार्टी ने PDA चौपाल का किया आयोजन, लिये गये ये बड़े फैसले

आरके चौधरी मोहनलालगंज सीट पर पिछले तीन चुनावों से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, हालांकि उन्हें जीत एक भी बार नहीं मिली है। मोहनलालगंज सीट पर इस समय भाजपा का कब्जा है।










संबंधित समाचार