

यूपी की बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। 11 लोकसभा सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पूरी लिस्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। यह सपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची है।
इसके साथ ही यूपी से लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की पहली पार्टी बन बन गई है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मंजूरी के बाद यूपी में सपा प्रत्याशियों की घोषणा की गई।
लखनऊ:
➡️यूपी की बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
➡️11 लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
1. मुजफ्फरनगर हरेंद्र मलिक
2. आंवला नीरज मौर्य
3. शाहजहांपुर राजेश कश्यप
4. हरदोई उषा वर्मा
5. मिश्रिख रामपाल राजवंशी
6. मोहनलालगंज आरके चौधरी
7. प्रतापगढ़ एसपी… pic.twitter.com/NJA5nddPFu— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 19, 2024
सीट और प्रत्याशियों की सूची
1) मुजफ्फरनगर (3) - हरेंद्र मलिक
2) आंवला (24) - नीरज मौर्य
3) शाहजहांपुर (27) - राजेश कश्यप
4) हरदोई (31) - उषा वर्मा
5) मिश्रिख (32) - रामपाल राजवंशी
6) मोहनलालगंज (34) - आरके चौधरी
7) प्रतापगढ़ (39) - डा एसपी सिंह पटेल
8) बहराइच (56) रमेश गौतम
9) गोंडा (59) - श्रीमती श्रेया वर्मा
10) गाज़ीपुर (75) - अफजाल अंसारी
11) चंदौली (76) - वीरेन्द्र सिंह
No related posts found.