देवरिया: मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक दर्जन घायल
यूपी के देवरिया में शुक्रवार को पेड़ की डाली काटने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के परासखाङ गांव में पेड़ की डाली काटने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मामूली सी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मामूली बात पर हुई कहासुनी में खूनी संघर्ष, 9 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश थी। विजय यादव एवं श्रीराम यादव में विगत कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। श्री राम यादव पेड़ की डाली कटवा रहे थे। जिस पर विजय यादव ने विरोध किया। इसी बात को लेकर आपस में कहांसुनी होने लगी। देखते देखते यह विवाद काफी विकराल रूप पकड़ लिया। जिसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन से ऊपर लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं दोनों पक्षों का इलाज देवरिया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। विवाद को लेकर गांव में पुलिस पैनी नजर बना हुई है ताकि कोई अनहोनी घटना ना घटित हो सके।